Sunday, 13 October 2013

आचार्य चाणक्य जी ने बताया कौन किसमे चालाक व् चाण्डाल होता.

1-  मनुष्यों में नाई चालाक ,होशियार होता है और पक्षियों में कौआ ही सबसे अधिक चालाक होता है चार पैर वाले प्राणियों में तो सियार ,गीदड़ चालाक होता है और स्त्रियों में मालिन सबसे अधिक चतुर होती है |



2-  पक्षियों में कौआ चाण्डाल होता है और पशुओं में कुत्ता ही चाण्डाल कहा गया है ,मुनियों में क्रोध करने वाला चाण्डाल होता है तथा सबका निन्दक , निन्दा करने वाला भी चाण्डाल होता है |

No comments:

Post a Comment