1-
नीतिमत्ता नीतिमान लोग सभी संपत्तियों से सम्पन्न होकर रहते हैं |
भावार्थ -जितेन्द्रीय लोग जिस काम में हाथ डालते हैं
उसे पूरा करके समस्त संपत्तियों से सम्पन्न हो जाते हैं |एश्वर्य और सिद्दियाँ
जितेन्द्रीयों के पास आने के लिए उतावली हो जाती हैं |वह लोग सामाजिक कार्यों को
अपनी निर्लिप्त मानसिक स्थति के साहरे पौरुष के साथ करने की योग्यता पा जाते हैं
|इसलिए आत्म-विजय,सम्पत्ति अर्जन से पहला काम है |राज्य संस्था जितेन्द्रीय लोगों
का तपोवन हैं |यह प्रकृति और ईश्वर का नियम है |
No comments:
Post a Comment