Friday, 11 October 2013

आचार्य चाणक्य जी ने बताया कि किस-किस माता-पिता कहा गया है.

1-  जन्म देने वाला पिता तथा उपनयन =संस्कार करने वाला गुरु जो विधा प्रदान करता है अर्थात विधादाता गुरु ,अन्नदाता अन्न देने वाला और भय से रक्षा करने वाला और भय से रक्षा करने वाला ये पांच पितर कहे गये हैं |


2-  राजा की भार्या ,गुरु की स्त्री और उसी प्रकार मित्र की पत्नी ,पत्नी की माता =सास तथा अपनी जननी ये पांच माताएं मानी गई हैं |

No comments:

Post a Comment