Monday 4 November 2013

चाणक्य जी ने बताया कि शत्रु-मित्र अकारण नहीं होते .

1-      शत्रु-मित्र अकारण होकर कारणवश हुआ करते हैं |


  भावार्थ-  सदाचरण या उपकार से मित्र तथा असदाचरण या अनुपकार से शत्रु बन जाया करते हैं |नित्यमित्र,सहजमित्र तथा कृत्रिममित्र तीन प्रकार के मित्र होते हैं |अकारण पाल्यपालक बन जाने वाले नित्यमित्र ,कुल परम्परा से चले आने वाले मित्र सहजमित्र तथा प्रयोजन से स्नेह करने वाले  कृत्रिममित्र कहे गये हैं |कोई भी व्यक्ति बिना किसी कारण के व्यक्ति का शत्रु या मित्र नहीं बनता |यदि किसी व्यक्ति के साथ बुरा व्यवहार किया जाता है तो वह शत्रु बन जाता है यदि किसी व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार किया जाता तो वह मित्र बन जाता |अतः हमें दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए |

No comments:

Post a Comment