हे बुद्दिमान ! गुणों से युक्त मनुष्यों को धन दो ,ओरों को , गुणहीनों को ,कभी मत दो |समुद्र का जल मेघ ,बादल के मुख में प्राप्त होकर सदा माधुर्य से युक्त हो जाता है और भूमण्डल पर
स्थित सभी जड़ और चेतन ,अचर और चर जीवों को जीवन देकर फिर उसी जल को कोटि गुना होकर समुद्र में जाता
हुआ देखो |
No comments:
Post a Comment