1-
विजीगीषु राजा
लोग मन्त्रियों से परामर्श करने स्वरूप आंख से प्रतिपक्षियों की राष्ट्रीय की
निर्बलताओं को जन लेते हैं |
भावार्थ- शत्रु की
निर्बलता का पूरा पता लगा लेने पर ही उस पर विजय पाने की पूरी आशा हो सकती है
|राजा के लिए शत्रु की निर्बलता जानने के उपाय कुशल मन्त्रियों के साथ विचार विनमय
करने के अतिरिक्त दूसरा कोई नहीं है |राजा योग्य मंत्री के बिना राज्य-रक्षा के
सम्बन्ध में अन्धा बना रहता है |तर्कशास्त्र ,दंडनीति ,वार्ता आदि विधाओं के
पारंगत तथा गुप्त रूप से ली हुई लोभ परीक्षाओं से शुद्द प्रमाणित मंत्री ही राजा
की आंखो के समान होता है |मंत्रियों के साथ मिलकर ही राजा राज्य-रक्षा के सम्बन्ध
में विचार विनमय करता है |
No comments:
Post a Comment