स्वदेश से अव्यवहित देश के राजा स्वभाव से शत्रु होते हैं |
भावार्थ- जिनसे हर घड़ी
सीमा संघर्ष आदि कलह होने की संभावना बनी रहती है ,वह परस्पर शत्रु बन जाते हैं
|राज्यधिकारी लोग निकटवर्ती राज्यों से सदा सतर्क रहें और उनकी विरोधी गतिविधि
देखते रहें |अहिताचरण करने वालों को संगठित करने वाला स्वभाविक बन्धन है |इस मधुर
बन्धन में आबद्द न रहकर दूसरे का सुख छीनने तथा दुःख पहुचाने की स्वार्थी
प्रवृत्ति रखने वाले लोग पारस्परिक शत्रु बन जाते हैं |राज्यधिकारी लोग निकटवर्ती
राज्यों से सदा सतर्क रहें और उनकी स्वविरोधी गतिविधि देखते रहें |राजा को सदा
अपने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सतर्क रहना चाहिए |
No comments:
Post a Comment