1-
राज्य संपृक्त वे पड़ोसी राज्यमण्डल कहलाते हैं जिनके साथ
सन्धि और विग्रह होते हैं |
भावार्थ- सन्धि विग्रहों का व्यवहार पड़ोसी राष्ट्रों के साथ
होता है |सन्धि विग्रह के क्षेत्र राष्ट्रमण्डल कहलाते हैं |सन्धि का अर्थ सन्धान
तथा विग्रह का अर्थ विरुद्द कर्म कर या विरोधी कर्म अपनाना है |धनदानादि उपायों के
द्वारा प्रेम का सम्बन्ध जोड़ना या मित्र बनाना सन्धि कही जाती है |राजा लोग कुछ
पदार्थ ले-देकर आपस में प्रतिज्ञाबद्द होते हैं |इसी को पण भी कहते हैं |पण से
होने वाली सन्धि पणबद्द कहलाती है |जब कोई किसी राजा का अपराध करता है ,तब ही
विग्रह खड़ा होता है |दूसरे राष्ट्र में दाह ,लूटमार आदि भी विद्रोह के ही रूप हैं
|प्रकट विग्रह ,कूट विग्रह ,मौन विग्रह ,भेद से भी विग्रह के तीन भेद बताये गये
हैं |कोई भी दुर्वल राजा बलि को पणदान से जब तक के लिए सन्तुष्ट करता है ,तब तक उन
दोनों की सन्धि रहती है |
No comments:
Post a Comment