1- हाथी हाथ में पकड़े हुए अंकुश से ,घोड़ा हाथ में लिए हुए
चाबुक से और सींग वाला पशु हाथ में पकड़े हुए डंडे से वश में किया जाता है ,पीटा जाता है और दुष्ट मनुष्य हाथ में ली हुई तलवार से मारा जाता है |
2- बलवान शत्रु को उसके अनुकूल व्यवहार करके ,दुष्ट शत्रु को उसके
प्रतिकूल करके व्यवहार वश में करना चाहिए और अपने समान वाले शत्रु को विनय से अथवा
बल से जीतें , वश में करें |
No comments:
Post a Comment